सोनो पुलिस ने अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को डुमरी घाट से बरामद किया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

सोनो पुलिस ने अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को डुमरी घाट से बरामद किया


सोनो/ न्यूज़ डेस्क (मदन शर्मा) :-

शनिवार को सोनो पुलिस ने थाने क्षेत्र के डुमरी बरनार नदी घाट से अवैध बालु लदी हुई टेक्टर वरामद किया।  थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया है कि सोनो पुलिस ने बाहन चैकिंग अभियान  चला रहे थे और इसी बीच फोन आया बरनार नदी के डुमरी धाट से अवैध बालू खनन माफिया द्वारा उत्खनन कर निर्यात कर रहे हैं।


सोनो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बरनार नदी के डुमरी घाट दलबल के साथ पुलिस पहुंचे जहाँ पर बालू लदी हुई ट्रैक्टर पाई गई। बालू खनन माफिया व मजदूर पुलिस को देखते ही भागने में सफल हो गए। मजदूर कुदाल ,धामा छोड़कर भाग निकले। बरामद बालू लदी हुई टेक्टर को सोनो थाने लाया गया और गाड़ी के कागजात के आधार पर वाहन मालिक पर एफआईआर दर्ज किया।

इधर, बालु मफियाओं मे हड़कंप मचा गया है। बालू खनन माफिया में चर्चा विषय हो गई है। बालू खनन माफिया के द्धारा प्रत्येक दिन बरनार नदी डुमरी धाट से बालू खनन निर्यात किया जाता था।इस अभियान में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के आलावे एएसआई रामप्रकाश राम ,शव्बीर अहमद ,सैफ बल के जवान उपस्थित थे।

Post Top Ad -