अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :-
एनआरसी, सीएए व एनपीआर के खिलाफ आढ़ा में शुरु किये गये आन्दोलन के सातवें दिन आढ़ा पहुच कर राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धर्मदेव यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए एनआरसी नोटबंदी की तरह है सिर्फ़ लोगों को परेशान करने के लिए लाया गया है ।
सीएए, एनआरसी भारत के नागरिकों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है। सभा को अल्पसंख्यक विभाग कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव मो नसीरुद्दीन अंसारी ने कहा कि मुस्लमान सच्चा देश भक्त हैं, हमें जानबूझ कर बदनाम किया जा रहा है। जिला कॉंग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कहा कि ये देश जितना हिन्दू का हैं ,उतना मुसलमान का भी है। जिला कॉंग्रेस महासचिव राजेश पासवान ने कहा की सीएए, एनआरसी जबतक सरकार वापस नहीं लेगी तब तक अन्दोलन जारी रहेगा । मौके पर मो एनुल हक़, अनिल दास ,मो सुल्तान सीताराम राम, मो फक़रूदधीन ,मो नूर ,मो आदिल, उमेश यादव के अलावे बड़ी संख्या में मुस्लिम व अन्य लोग उपस्थित थे।