जमुई में फ्रेंडली क्रिकेट मैच आयोजित, डीएम ने भी सम्भाला बल्ला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

जमुई में फ्रेंडली क्रिकेट मैच आयोजित, डीएम ने भी सम्भाला बल्ला

जमुई :-
श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम, जमुई में साईकिल यात्रा एक विचार मंच एवं जमुई वन प्रमंडल के साथ फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में किया गया, 16-16 ओवर की निर्धारित ओवर में टॉस जीत कर सायकिल यात्रा एक विचार की टीम की शुरुआत जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार और सदस्य हरेराम सिंह द्वारा किया गया।


साईकिल यात्रा टीम द्वारा 16 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाया गया जिसमें जिला पदाधिकरी द्वारा 23, हरेराम सिंह 32 विपिन कुमार 12, शैलेश भारद्वाज 48, संदीप कुमार रंजन 12, सचिराज पद्माकर नाबाद 4, एवं डुगडुग सिंह द्वारा 0 रन बनाया गया वन प्रमण्डल पदाधिकारी द्वारा 2 विकेट लिया गया। उसके जबाब में 12.5 ओवर में ही वन प्रमण्डल द्वारा 151 रन बनाया गया वन विभाग की तरफ से अनीश कुमार 20, राजू जी 29, विकास कुमार 33 एव पवन कुमार की आतिशी बल्लेबाजी शानदार 56 रन बना कर 8 विकेट से साईकिल यात्रा को पटखनी दी गयी। साईकिल यात्रियों के तरफ से कप्तानी संदीप कुमार रंजन ने जबकि वन प्रमण्डल की तरफ से वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सत्यजीत राय ने किया। अंपायार की भूमिका में जमुई के कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प एवं गुलशन कुमार, एवं बाल्मीकि कुमार ने किया।


दोस्तना माहौल में वन विभाग द्वारा आयोजित इस क्रिकेट आयोजन का मकसद पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगो को जागरूक करना हैं। जमुई में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही दोनो टीम परस्पर सहयोग मिले इसके लिए यह मैच का आयोजन किया गया आगामी भविष्य में जमुई जिला में काफी तादात में पौधा रोपण किया जाएगा जिसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है जिसमे विभाग द्वारा साईकिल यात्रियों के सहयोग से असली जामा पहनाया जायेगा ।


इस अवसर पर वन प्रमंडल की ओर से सुनील कुमार, दिनेश कुमार, विकाश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अनीश कुमार, रजनीश सिन्हा, राजू कुमार, पवन कुमार, भरत कुमार, इंद्रजीत कुमार, वाल्मीकि कुमार तथा साइकिल यात्रा एक विचार की ओर से संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, सचिराज पद्माकर, रणधीर कुमार, सुमित सिंह, बिपिन कुमार, अभिषेक आनंद, शैलेश भारद्वाज, डुगडुग सिंह, रौशन कुमार, विनय कुमार तांती सहित कई दर्शक उपस्थित थे।

Post Top Ad -