महाशिवरात्रि महोत्सव पर शिवालय में उमड़ा भक्तों का भीड़
सिमुलतला :- क्षेत्र के सिमुलतला शिवालय, टेलवा, लहाबन, कटोरवा आदि शिवालय में शुक्रवार को महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर भक्तों की भीड़ पूजा के लिए उमड़ पड़ी। भक्त गंगा जल दूध, विल्व पत्र फूल, चंदन,अगरबत्ती,एवं फल लेकर भोलेभंडारी की पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ लगी रही। महिला उपवास रखकर महाकाल की पूजा की।लोग अपने-अपने तरीके से भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए शिवालयों में पहुंचे और भगवान शिव की अराधना करके मनोकामनाएं मांगी। वही टेलवा बाजार में एवं कटोरवा शिवालय में शिव बारात निकाली गई, उक्त बारात में बजरंग बली,एवं भूत ने बच्चों व लोगों का खूब मनोरंजन किया।