सोनो पुलिस ने डुमरी बरनार नदी घाट से 5 बालू लदी हुई ट्रैक्टर को जब्त किया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

सोनो पुलिस ने डुमरी बरनार नदी घाट से 5 बालू लदी हुई ट्रैक्टर को जब्त किया


सोनो (मदन शर्मा) :- गुरुवार को सुबह में सोनो पुलिस ने बरनार नदी डुमरी धाट से बालू लदी हुई 5 ट्रैक्टर को जब्त किया।

सोनो पुलिस को गोपनीय सुचना मिली है कि बरनार नदी डुमरी धाट से बालू खनन माफिया द्वारा अवैध बालू खनन करके बड़ी मात्रा में तस्कर कर रहे हैं।  बरनार नदी के विभिन्न्न घाटों पर पिछले दिनों से खुले आम तस्करी कर रहे हैं। बालू खनन माफिया पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। बालू खनन माफिया लगातार पुलिस को आँख में धुल झोंककर  बालू तस्करी कर रहे थे । सोनो पुलिस ने भी लगातार बरनार नदी धाटो पर छापेमारी कर रहे है। बालू खनन माफिया और मजदूर  पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे। मजदूर पुलिस की गाड़ी सुनाई और देखते ही काँलेज के पीछे झाड़ियों में छिप गए और धीरे धीरे भागने में सफल हो गए । इस अभियान में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के आलावे  पुअनि उपेंद्र कुमार सिंह, सअनि मो०तैयव एवं पुलिस बल की भुमिका अहम रोल रही है।

Post Top Ad -