रतनपुर : मैट्रिक परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी को गिद्धौर पुलिस ने पकड़ा, मामला दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

रतनपुर : मैट्रिक परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी को गिद्धौर पुलिस ने पकड़ा, मामला दर्ज

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के प्रथम पाली में हिंदी विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी (मुन्ना भाई) को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर से पकड़कर शुक्रवार को गिद्धौर पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया गया।
उक्त मुन्ना भाई का नाम रोहित कुमार बताया जा रहा है जो राज्य संपोषित स्कूल सोनो के छात्र नीतीश कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था।  प्रवेश पत्र मिलान के दौरान उक्त फर्जी परीक्षार्थी को पकड़कर केंद्राधीक्षक को सौप दिया गया, जहां केंद्राधीक्षक द्वारा उक्त परीक्षार्थी को गिद्धौर पुलिस के हाथ सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा मुन्ना भाई रोहित कुमार के निशानदेही पर नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी सहित वाजिब परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया जा रहा है।

Post Top Ad -