Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में बोली अनामिका, सामाजिक उत्थान के लिए दलितों का जागरूक होना जरूरी



अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-


भारतीय राष्ट्रीय सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव अनामिका पासवान ने रविवार को अलीगंज प्रखंड के दर्जनों दलित गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा परोसने का काम करें ताकि वह शिक्षित होकर अपने समाज को उत्थान कर सके।


प्रखंड के गोखुलचक, दरखा,अलीगंज,सोनखार सहित आधा दर्जन महादलित टोला में   जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक होकर अपने वोट की कीमत को पहचानने की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि झोपड़ी बनाने वाले को शिल्पकार और धरनुधर को महा योद्धा के नाम से पुकारा गया। तथा सम्मानित किया जाता था।प्रकृति के नियम अनुसार इन्सान ने धरती से लेकर आसमान की ऊचाईयां तक प्यार मोहब्बत,भाईचारा व सुन्दरता को बनाये रखा है।लेकिन चंद लोगों ने अपनी नीजी स्वार्थ के लिए इन्सान के सामने अनेकों प्रकार की समस्याएं पैदा कर दी है। उन्होंने  बताया कि भारतीय सेवा संघ के तत्वावधान में   एससी-एसटी बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेल की शुरुआत की गयी है।  बिहार में फाईनल मैच आगामी 15 मार्च को पटना के जनजीवन राम रेलवे स्टेडियम,खगौल दानापुर में खेला जाएगा।जयवीर जाटव ने कहा कि लक्ष्य के बिना इन्सान जानवरों के समान होता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने गरीबों,दलितों,शोषितो पीडित,दबे कुचले के लिए संवैधानिक अधिकार व हक दिलाने का काम किया है। उनके द्वारा किया गया सकारात्मक पहल पर चलकर समाज का विकास करें। मौके पर संजय कुमार, सोनम प्रियदर्शी , जितेन्द्र पासवान, मथुरा पासवान, सिंघेश्वर महतो, सोना सिंह के अलावे बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।