Breaking News

6/recent/ticker-posts

लक्ष्मीपुर के मड़ैया गांव में मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस आयोजित


लक्ष्मीपुर /जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मड़ैया पंचायत के नवकाडीह गांव स्थित पंचायत भवन में बुधवार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी ने की।
मौके पर किसानों को सम्बोधित करते हुए समन्वयक रोशन देव् मिश्र, सलाहकार सुबोध पंडित ने संयुक्त रूप से कहा कि फसलों से बेहतर उपज लेने के लिए आज के समय में खेतों की मिट्टी की सेहत जांच जरूरी है। किसानों इसको लेकर गंभीर होने की जरूरत है।
 बैठक में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के योजनाओं के साथ साथ उर्वरक, रसायन व सूक्ष्म पोषकतत्वों के प्रयोग की जानकारी दी गई, ताकि किसान पोषण प्रबंधन के प्रति जागरूक हो सके।
इस अवसर पर किसान सलाहकार सुबोध पंडित, वार्ड सदस्य शुभंकर तांती, जनवितरण प्रणाली के देवकी मण्डल, समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, किसान शम्भू मण्डल, देवेन्द्र कुमार साह, सीताराम मण्डल,तेज़ नारायण ठाकुर सहित दर्जनों की संख्यां में किसान मौजूद थे।