अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :- प्रखंड के चौरासा गांव में शिव रात्रि के पावन मौके पर 7 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया। आयोजन के पूर्व बुधवार को शिव मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गयी। कलश शोभायात्रा में 101 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने माथे पर कलश उठाकर अवगीला तालाब में जल भरकर परसामा अवगीला गांव भ्रमण कर पुनः शिव मंदिर पहुंचकर कथा कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया।
कथा वाचन उज्जैन से महंत श्री कृष्ण मुरारी बापू जी महाराज के द्वारा 7 दिनों तक श्री रामकथा का वाचन करेगे। मंदिर पुजारी संजीव महतो, ग्रामींण गेनौरी महतो, उमेश महतो, सुरेश महतो, विन्देश्वरी महतो ने बताया कि शिव रात्रि के पावन अवसर पर 7 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में पुरे ग्रामीणों व आस पास गांव वालों का भी पुरा सहयोग मिल रहा है।
कलश शोभायात्रा में ढोल बाजे गाजे के साथ गांव की गलियों जय श्रीराम की जय की जयकारे से पूरा वातावरण गुनजमायन हो रहा था। जल भरकर मंदिर परिसर पहुंचकर पूजा में तब्दील हो गया, जो सात दिनों तक विद्वान कथा वाचक के द्वारा पुरुषोत्तम श्रीराम कथा का श्रवण श्रोता व ग्रामीण करेंगे। उक्त 7 दिवसीय कथा का आयोजन से गांव में काफी भक्तिमय माहौल देखा जा रहा है।