गिरफ्तारी आदेश के बाद पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री को सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त समर्थन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

गिरफ्तारी आदेश के बाद पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री को सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त समर्थन

जमुई : 
गिरफ्तारी आदेश के बाद पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री को सोशल मीडिया पर मिल रहा समर्थन
जमुई। मुंगेर एसपी लिपि सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर फैली कि चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं, जिले के युवा फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुमित कुमार सिंह के समर्थन में तेजी से एकजुट होते देखे गए। किसी ने फेसबुक पर 'मैं भी सुमित ' का प्रोफाइल लगा कर समर्थन दिया, तो किसी ने 'जेल भरो आंदोलन' की बात कही, कुछ युवाओं ने तो खुद मुंगेर पहुंचकर गिरफ्तारी देने की बात कही, किसी ने कहा सत्य की जीत स्वाभिमान के साथ होगा यह तय है, तो किसी ने सुमित कुमार सिंह और नरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी आदेश को बदले की कार्रवाई की संज्ञा दिया। देखते ही देखते कुछ ही घंटों में पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री  के समर्थन में फेसबुक पोस्ट और कमेंट का जो दौर शुरू हुआ वह फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बताते चलें की आज के इस सोशल मीडिया के दौर में जमुई जिले के युवा भी बड़ी संख्या में सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। किसी भी मुद्दे पर जिले के युवा बढ़-चढ़कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखते हुए देखे जा रहे हैं।

Post Top Ad -