गिद्धौर के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रमोद सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर छलके आंसू - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

गिद्धौर के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रमोद सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर छलके आंसू

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

अश्रुपूरित आंखें और श्रद्धा का भाव लिए लोग, कुछ ऐसा ही माहौल गुरुवार को गिद्धौर में दिखा। मौका था प्रखण्ड क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी प्रमोद सिंह के प्रथम पुण्यतिथि का जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दिवंगत समाजसेवी श्री सिंह के तस्वीर पर उनके पुत्र सह भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर सादगीपूर्ण माहौल में समारोह की शुरूआत की गई।
इस मौके पर भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह ने अपने दिवंगत पिता प्रमोद कुमार सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर समाजिक सरोकार से जुड़े उनके पिता के सिखाए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर भाजपा नेता सुरेंद्र यादव, समाजसेवी उमा प्रकाश तिवारी, शंकर प्रसाद साह, शंकर रावत, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साह आदि ने दिवंगत श्री सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नम आंखों से याद कर उनके प्रति अपने उद्गार को व्यक्त करते हुए कहा कि प्रमोद बाबू एक सामाजिक संघर्षशील इंसान थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज के शोषित वंचित गरीबों की मदद के लिए सरकार व प्रशासन को उनकी समस्या से अवगत कराकर उनके नैतिक मूल्यों का समर्थन किया व सामाज सुधार से जुड़े कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। आज समाज को प्रमोद बाबू की कमी खल रही है।

वहीं, इस प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर मनोज सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रंजीत सिंह, कुणाल सिंह, बिनोद कुमार यादव, मुन्ना रावत, ललन सिंह, राकेश सिंह, रंजन कुमार, राजकुमार गुप्ता, राजेश स्वर्णकार, प्रदीप कन्नौजिया, विक्रम पासवान, मोइन सिद्दकी, चुटर मांझी, मोहमद मुमताज, मोहम्मद नियाज खान, डब्लु पांडेय, युवा समाजसेवी दिनकर सिंह, संत किंकर, अजित रावत सहित कई बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Post Top Ad -