ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : विद्यालय प्रधान को दी गयी युडाइस की प्रशिक्षण



 अलीगंज (चंद्रशेखर आज़ाद) :-

 प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र के प्रांगण में सोमवार को विधालय प्रधानो को यूडाइस की प्रशिक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो कमरूद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 


बैठक को संबोधित करते बीईओ ने कहा कि सभी एच एम अपने विधालय की सफल संचालन को लेकर यह प्रशिक्षण से जानकारी लेकर विधालय को सही रूप से चला सकते है। प्रशिक्षण को संबोधित करते  एमआईएस के जिला प्रभारी प्रमोद कुमार ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी शिक्षकों को विधालय के रख-रखाव के साथ कागजातों के सही संधारण के साथ सफल संचालन की विस्तृत जानकारियां दी। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को यूडाइस भरने की विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गयी।मौके पर प्रमोद कुमार,अरूण चौधरी,एच एम रूपलाल चौधरी , लालकेशवर चौधरी  के अलावे बड़ी संख्या में विधालय प्रधान उपस्थित थे।