लक्ष्मीपुर : सत्ता को साजिश के खिलाफ 16 फरवरी को आमसभा में लोगों को भाग लेने के लिए किया जनसंपर्क - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

लक्ष्मीपुर : सत्ता को साजिश के खिलाफ 16 फरवरी को आमसभा में लोगों को भाग लेने के लिए किया जनसंपर्क

लक्ष्मीपुर : जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को जागरूक करते हुए 16 फरवरी को होने वाली सत्ता की साजिश एवं बौराई हुकूमत के खिलाफ विशाल आम सभा में उपस्थित होकर भूतपूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह एवं पूर्व चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह के साथ मिलकर उनकी आवाज को बुलंद करने की अपील की गई।

16 फरवरी रविवार को दिन के 11 बजे श्री कृष्ण सिंह स्मारक स्टेडियम जमुई में विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम भ्रमण के दौरान गुड़िया, गोड्डी, गौरा, मड़ैया, पनौट, हरला, पीड़रौन, नवाबांध, मंगरा, मोहनपुर आदि कई गांवों का दौरा कर लोगों को 16 फरवरी को सभा स्थल पर पहुंचने के लिए लोगों से आह्वान किया।

ग्राम दौरा में विश्व मोहन सिंह, विजय सिंह, मनोज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कुंदन कुमार, पिंकू कुमार सहित कई लोगों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गांव-गांव का दौरा किया।

Post Top Ad -