रतनपुर/गिद्धौर : पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शुक्रवार को गिद्धौर के रतनपुर चौक पर स्थानीय युवाओं द्वारा शहीदों के बलिदान को याद कर मोमबत्तियां जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि सभा में भाग ले रहे रतनपुर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने कायराना हरकत कर सीआरपीएफ जवानों से भरे बस में विस्फोट कर दिया, जिस वजह से देश के 49 वीर जवान शहीद हो गए। उनकी शहीदी हमेशा हर भारतीयों के दिलों में जिंदा रहेगी।
वहीं इस मौके पर उपस्थित प्रोग्रेस कोचिंग सेंटर के सोनू तिवारी ने कहा कि भारत वीरों का देश है। यहाँ का बच्चा-बच्चा देश की खातिर मर मिटने को तैयार रहता है। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए उन्हें अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि हम सभी अर्पित करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी सुधीर सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, उत्तम सिंह, सुनील सिंह, सत्यम, चंदन सहित दर्जनों स्थानीय युवा मौजूद रहे।