Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में 8वें दिन भी जारी रहा शिक्षकों का हड़ताल, जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) -: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही। नियोजित शिक्षकों के समर्थन में प्रखंड के सेवा पंचायत के पंचायत समिति सुबोध कुमार ने शिक्षकों के मांगो का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि शिक्षकों की मांग को जल्द पूरी करें।
धरना को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सुबोध कुमार ने कहा कि मैं नियोजित शिक्षक के साथ हूं। उनकी मांगे वाजिब है। सरकार को चाहिए कि हड़ताली शिक्षकों को बुला कर शीघ्र वार्ता करें ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों का पठन पाठन बाधित ना हो। वहीं शिक्षकों को संबोधित करते हुए राजीव वर्णवाल ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़ शिक्षकों की वाजिब मांगे पूरी करें नही तो हड़ताल जारी रहेगा। वहीं धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता लालजीत प्रसाद ने की जबकि कार्यक्रम संचालन मंटू मंडल ने की।

इस अवसर पर धरना में जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, प्रखंड अध्यक्ष बशिष्ठ यादव, महासचिव ब्रजेश सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत यादव, उपाध्यक्ष कैलाशपति यादव, उमाशंकर प्रसाद, सचिव मंटू मंडल, अवधेश कुमार पप्पू, धर्मेंद्र पासवान, साबिर अंसारी, मदन सिंह, वंदना तिवारी, संतोष पासवान, डोली रानी, रामकुमार तिवारी, सुशील रजक, आदित्य कुमार, विभा कुमारी, सुनैना कुमारी,अर्चना कुमारी,संजय रजक, सौरभ कुमार, रिशु मेहता, मुकेश दाँगी, संतोष सिंह, सबुजा कुमारी, संगीता कुमारी, व्यास यादव, कुमार राजीव रंजन, रवि कुमार रवि, ममता कुमारी, निरंजन कुमार, राकेश तिवारी, शशिभूषण सिंह, आदित्य कुमार, सिलविना हेम्ब्रम, प्रदीप प्रभाकर, रेणु कुमारी, अलाउद्दीन अंसारी,अनुपमा कुमारी,सुधा कुमारी,कुसुम कुमारी,देविका सिंह, सजर आलम, ज्योत्सना, रेखा कुमारी,रीता कुमारी, रावत निर्मला इंद्रदेव, जयप्रकाश पंडित, मो सज्जाद हैदर, मीनाक्षी कुमारी, शिप्रा कुमारी के अलावे सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।