Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : भूकंपरोधी मकान बनाने का गूर सिख रहे हैं राजमिस्त्री, मिला रहा 7 दिवसीय प्रशिक्षण


सोनो (मदन शर्मा) :-
बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पंचायत से आये राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी मकान बनाने की प्रशिक्षण दिया गया। एक सप्ताह तक चयनित 30 राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित होगें। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्धारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।अंचलाधिकारी अनील कुमार चौवे प्रशिक्षण कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी अनील कुमार चौवे ने कहा है कि सरकार की योजना है राजमिस्त्री को प्रशिक्षण लेने के बाद भुकंपरोधी मानक के अनुसार भवन निर्माण करें और लोगों को जागरूक करें। मास्टर ट्रेनर ने राजमिस्त्रियों को बताया है कि भवन के उपरी मंजिल का वजन कम होनी चाहिए और ज्यादा बालकोनी व छज्जा होनी चाहिए। इसके अलावे सीमेंट, बालू, गिट्टी, पानी अनुपात एक डेढ़ ,तीन होना चाहिए। इसमें पानी तीस लीटर प्रति बेग होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अबसर पर अभिषेक कुमार, इंजीनियर मो०सुफीयान रजा ,ट्रेनर विजय शंकर पटेल उपस्थित थे।