मां नेतुला क्रिकेट क्लब ने युवा क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से धोया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

मां नेतुला क्रिकेट क्लब ने युवा क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से धोया

अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) : प्रखंड के नोनी खेल मैदान में इन्डियन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मैच कुमार बनाम डिहरी के बीच खेला गया, जिसमें युवा क्लब की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर की खेल में 17 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जवाब में माँ नेतुला क्रिकेट क्लब कुमार ने 14 ओभर में ही 119 रन बनाकर 4 विकेट से डिहरी टीम को हराकर मैच जीत लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच कुमार के टीम के खिलाड़ी मो. साबिर एवं मैन ऑफ सीरीज डिहरी टीम के खिलाड़ी मो वाहिद को दी गयी। टूर्नामेंट का आयोजन स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब नोनी के द्वारा किया गया था।मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि सह कांग्रेस के राज्यप्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह के द्वारा विजेता टीम को शील्ड व मेडल प्रदान किया।वहीं, उप विजेता टीम को भी पूर्व पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह के द्वारा कप व खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सह कांग्रेस के राज्यप्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से केवल मन ही नही बल्कि तन का भी विकास होता है। सिर्फ खेल आपसी सद्भाव व भाईचारे के खेलनी चाहिए।उन्होंने ने कहा कि आज खेल के माध्यम से सचिन तेंदुलकर , धोनी , कोहली सहित अन्य खिलाडियों ने देश ही नही बल्कि पुरे दुनिया में नाम रोशन किया।
खेल के माध्यम से आज के युवा शोहरत हासिल कर रहे हैं। पूर्व पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि खेल हर युवाओं को सेहत के लिए जरूरी है। खेल के दौरान खिलाडियों को आपस में  द्वेष भावना नही रखनी चाहिए। मैच में निर्णायक की भुमिका चंदन कुमार और प्रेम शंकर सिंह ने निभाई। मौके पर सिकंदरा विधानसभा  युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, अमित कुमार, आयुष्मान कुमार, गुलशन कुमार, रामप्रवेश सिंह, सुधांशु सिंह, बिट्टू कुमार के अलावे बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे।

Post Top Ad -