Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिले के 23 केन्द्रों पर 17 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा

जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-

जिले के 23 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व कदाचारमुक्त माहौल में आगामी 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
मैट्रिक की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है। जिले में 25579 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में 13420 छात्र तथा 12159 छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षा दोनों पॉलियों में ली जाएगी जो 24 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है। शिक्षा विभाग के द्वारा केन्द्रों की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास भेजी गयी थी। केन्द्रों की सूची स्वीकृत कर दी गयी है। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा ली जायेगी। सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। केन्द्र के बाहर ही परीक्षार्थियों की तलाशी होगी। जिन केन्द्रों पर छात्राओं का सेंटर है उन केन्द्रों पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। वहीं 11 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए तथा 12 केंद्र छात्रों के लिए बनाया गया है।

सभी केन्द्रों पर लगाये जा रहे हैं सीसीटीवी

 जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी से परीक्षा की मॉनिटरिंग होगी। परीक्षा के दौरान विडियोग्राफी भी करायी जायेगी। वहीं परीक्षा को लेकर केन्द्राधीक्षकों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए वीक्षकों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है। शीघ्र ही शिक्षकों को गाइड लाइन दिया जायेगा। मैट्रिक परीक्षा को लेकर केंद्र में तैयारी शुरू कर दी गयी है। कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण  व स्वच्छ वातावारण में परीक्षा आयोजन को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है।