Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : राशन को लेकर PDS दुकानदार व ग्रामीणों के बीच मारपीट, सड़क जाम


सोनो/न्यूज़ डेस्क( मदन शर्मा) :- 

प्रखंड के पैरामटियाना पंचायत के पैरा गांव में में  जनवितरण दुकानदार मो. आलम के यहाँ खाद्यान्न उठाव के लिए ग्रामीण गये थे और दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और धीरे-धीरे मारपीट मे तब्दील हो गई।


कई  बुद्धिजीवी वर्ग के लोग आने के बाद ममला को शांत किया परंतु उग्र ग्रामीण ने सोनो चकाई मुख्य पथ खपरीया चौक धरना पर बैठ गए और सड़क जाम कर दिया।  सड़क जाम से लोग परेशान हो कर सोनो थाना  फोन किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार  खबर मिलते ही दलबल के साथ खपरीया चौक पहुंचे और जाम किये हुए ग्रामीण को समझा बुझाकर सड़क जाम तोड़वाया। दोनों पक्षों ने तुरंत सोनो थानाध्यक्ष आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई।
इधर घायल लोगों प्राथमिक इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में चिकित्सक के द्धारा कराई गई।घायलों मे जनवितरण दुकानदार के बेटी ,पत्नी एवं ग्रामीण मनुआ देवी पति प्रकाश दास ,सुनीता देवी पति बच्चु दास ,नरेश दास पिता यमुना दास ,बाणी देवी पति शोभन दास है। जनवितरण दुकानदार और ग्रामीणों के बीच खाधान्न कम देने की ममला बताया जा रहा है। पहले जनवितरण दुकानदार खाधान्न को वितरण नहीं करने का मामला बनते थे ,परंन्तु जब पॉश मशीन आ गए तो खाद्यान्न कम देने की मामले सामने आने लगी है।


इस मामले पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्राशंत कुमार चौधरी ने बताया है कि यदि जनवितरण दुकानदार वजन कम देते होगे तो कार्रवाई की जायेंगे और बर्खास्त के लिए वरीय अधिकारियों को अनुशंसा करेंगे।