मांगोबन्दर : द्विदिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन 1 एवं 2 फरवरी को, प्रवचन देने आएंगे स्वामी व्यासानन्द जी
खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबन्दर में जमुई जिला विश्व-स्तरीय संतमत सत्संग का द्विदिवसीय विराट आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन आगामी 1 एवं 2 फरवरी को होगा। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।
इस आयोजन में मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में हरिद्वार के स्वामी व्यासानन्द जी महाराज एवं संतमत के अन्य साधु महात्माओं का प्रवचन होगा। सत्संग में प्रवचन का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक है। पुनः दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक साधु महात्माओं द्वारा प्रवचन दिया जाएगा।
प्रवचन के उपरांत महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। सत्संग का आयोजन श्री स्वामी वासुदेवानंद जी एवं श्रीमती कुलो देवी के सौजन्य से हो रहा है। आयोजन में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है।