पटना : भीषण ठंड को देखते हुए कई सामाजिक संस्था लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बुधवार को पटना में अंसारी फाउंडेशन एण्ड चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीबों एंव जरूरतमंदो के बीच कंम्बल वितरण किया गया।
कंपकंपाती ठंड को देखते हुए अंसारी फाउंडेशन एण्ड चेरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा लगभग 30-40 फुथपाथ पर सोने वाले एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण किया किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंद प्रसन्न नजर आए एवं ट्रस्ट के लोगों को दिल से धन्यवाद दिया।
इस मौके पर अंसारी फाउंडेशन एण्ड चेरीटेबल ट्रस्ट के मो.एहतेशाम, अजिम, दानिश, फैयाज, खुर्शिद, दिदार अली अली उपस्थित थे।