गिद्धौर : SAI सेंटर द्वारा 6 फरवरी को होगा खिलाड़ियों का चयन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

गिद्धौर : SAI सेंटर द्वारा 6 फरवरी को होगा खिलाड़ियों का चयन



जमुई | अभिषेक कुमार झा

खेल क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रतिभाओं को पंख देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के साईं प्रशिक्षण केंद्र गिद्धौर द्वारा सत्र 2020 में, एथलेटिक्स खेलों में खिलाड़ियों के नामांकन को लेकर आगामी 06 फरवरी को गिद्धौर स्थित कुंमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में चयन प्रकिया आयोजित की जाएगी।


  इस आशय की जानकारी देते हुए साईं प्रशिक्षण केंद्र गिद्धौर के प्रभारी राज किशोर बेहरा ने बताया कि खेल प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन हेतु 01/04/2020 को उम्र 12 से 18 आयु वर्ग तक के खिलाड़ी निर्धारित तिथि को चयन स्थल कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में प्रातः 08 बजे पहुंचेंगे।

*- - ऐसे चयन प्रक्रिया में हो सकते हैं शामिल - -*

 खेल क्षेत्र में संबंधित योग्यता मान्यता प्राप्त अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता से संबंधित प्रतिनिधित्व से जुड़ा प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ द्वारा सब जूनियर कैडेट एवं जूनियर प्रतियोगिता के समस्त पदक प्राप्त खिलाड़ी, अथवा राज्य स्तर पर खेल में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी या एस.जी. एफ. आई., उत्तर पूर्वी खेल प्रतियोगिता, पायका ग्रामीण राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता आदि में पदक प्राप्त खिलाड़ी, सरकार से मान्यता प्राप्त खेल संघों द्वारा आयोजित राज्य सब जूनियर कैडेट एवं जूनियर प्रतियोगिताओं के समस्त पदक प्राप्त खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
 - - - - - -
बता दें,  जिले स्तर पर भी इंटर विद्यालय जिला प्रतियोगिता सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एवं पायका में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आदि इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। साईं प्रशिक्षण केंद्र गिद्धौर द्वारा निर्धारित चयन स्थल कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में 08 बजे पूर्वाहन संबंधित निम्न दस्तावेजों जन्मतिथि प्रमाण पत्र जो नगर निगम या पंचायत द्वारा निर्गत हो, एवं संबधित बोर्ड से निर्गत अंक सूची, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवसीय प्रमाण पत्र, चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, खेल कूद से जुड़े प्रमाण पत्रों एवं उनकी सत्यापित छाया प्रति के साथ उपस्थित हो इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

 *- - ये होंगे आवश्यक दस्तावेज -- -*

वहीं जन्म प्रमाण पत्र जो एक साल के अंदर पंजीकृत हो व नगर निगम व पंचायत द्वारा निर्गत हो मान्य होगा. उक्त दस्तावेज के साथ चार पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ, आधार कार्ड, बोर्ड द्वारा निर्गत अंक पत्र, तथा खेल कूद से संबंधित मूल प्रमाण पत्र की सत्यापित छाया प्रति वर्तमान वर्ष या पिछले दो वर्षों का, व स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र, एवं चिकित्सक द्वारा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट आदि संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ इस चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो भाग ले सकते हैं।

Post Top Ad -