गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को अस्पताल कर्मियों द्वारा समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्ति उपरांत वरीय लिपिक राम पुकार दास को भावभीनी विदाई दी गयी। समारोह की अध्यक्षता लेखपाल अमित कुमार सिंह एवं विदाई समारोह का मंच संचालन कुष्ठ उन्मूलन के समुदाय उत्प्रेरक मनोज ठाकुर के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सेवानिवृत्त हो रहे वरीय लिपिक रामपुकार दास को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी ने बुके व उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। विदाई समारोह में डॉ. राम स्वरूप चौधरी ने वरीय लिपिक रामपुकार दास के प्रति अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा सरकारी सेवा में पदाधिकारी एवं कर्मी का अपने पद पर बने रहकर अपने कार्यकाल में विभगीय कार्यों को प्राथमिकता के साथ निपटाते हुए शालीनता के साथ बेदाग सेवानिवृत हो जाना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। डॉ. चौधरी ने कहा कि रामपुकार दास जी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को अपने कार्यकाल के दौरान बखूबी निभाया। स्वास्थ्य विभाग में किये गए कार्यों के लिए अस्पताल प्रबंधन इन्हें सदैव याद रखेगा।
वहीं समारोह को अस्पताल प्रबंधन के मनोज ठाकुर, लेखपाल अमित कुमार सिंह, केयर इंडिया के गुंजन कुमार, आशा उत्प्रेरक निधि कुमार ने भी संबोधित कर अपना हृदय उदगार को व्यक्त किया। इस मौके पर डेटा ऑपरेटर मोहन दास, ईएमटी बीरेंद्र कुमार, दयानंद साव, स्वास्थ कर्मी शशिभूषण कुमार, ओमप्रकाश रावत, गिरिधारी राय के अलावे अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद थे।
Social Plugin