ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : जयकारे के साथ मां शारदे की प्रतिमा विसर्जित


गिद्धौर  (न्यूज़ डेस्क) :-

प्रखंड क्षेत्र में दो दिवसीय माता सरस्वती पूजन महोत्सव को लेकर गुरूवार को पूजन के बाद मूर्ति का विसर्जन किया गया। रंग गुलाल के साथ नवयुवको और छात्र -छात्राओ के द्वारा माता शारदे की मूर्ति विसर्जित की गयी।
गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल , विनोवा भावें पब्लिक स्कूल, सत्य साई पब्लिक स्कूल, ग्रेट बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया के अलावा सभी निजी कोचिंग सेंटरों पर मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। प्रखंड के अधिकांश सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों  में शुक्रवार को मां सरस्वती के प्रतिमा का शांतिपूर्ण विसर्जन संपन्न हो गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां को धूप अगरबती से पूजा अर्चना की और विसर्जन यात्रा में शामिल हो गये। लाल कोठी के समीप अवस्थित कंपनी बाग तलाब के पवित्र जल में प्रतिमा का विसर्जन किया गया।  इधर,  शांतिपूर्ण विसर्जन के लिये गिद्धौर पुलिस चौकस दिखी।