अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :-
प्रखंड के आढा में एनआरसी व सीएए कानून के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना कार्यकम चौथे दिन भी जारी रहा, जिसकी अध्यक्षता अनुईल रहमान ने की।
धरना को संबोधित करते हुए अनवर इकबाल ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक संविधान विरोधी कानून है। जो सबो के लिए घातक है। इस कानून को सरकार वापस ले। उन्होंने कहा कि जब तक काला कानून समाप्त नही होगी तब लडाई जारी रहेगा। मो.नौशाद ने कहा कि एनआरसी व सीएए ,एनपीआर का विरोध संविधान विरोधी कानून है। मुसलमानों को अधिकार से वंचित करना चाहती है। मुखिया मो. ओवैदुल्लाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक लाकर सरकार मुसलमानों को बांटने का काम कर रही है। यह धरना शाहीनबाग के धरना से प्रेरणा मिलने के बाद पुरे राज्य में धरना प्रदर्शन का दौर शुरू है। मौके पर मो अशरफ़ मनीर उदधीन, मो ,सुल्तान शमस,राजेश पासवान,मो अशरफ,के अलावे बड़ी संख्या में बामसेफ व मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।