25 JAN 2020
पटना : बिहार की विपक्षी पार्टी आरजेडी और सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के नेताओं के विवाद की कहानी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला कभी थमने का नाम नहीं लेता है। आये दिन दोनो राजनीतिकी पार्टियों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाज़ी करने का एक मौका नहीं छोड़ते है. इसी क्रम में जेडीयू सांसद
सांसद ललन सिंह ने लालू और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि लालू यादव को कोई लाज नहीं हैं. लालू यादव के दिमाग में जल जीवन हरियाली कैसे समझ में आएगा.
इसके साथ ही ललन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को 230 सीटें आएंगी. इसके साथ ही ललन सिंह ने कहा कि इसके बाद तेजस्वी यादव वनवास पर चले जाएंगे। इनके इस बयान के बाद अब आरजेडी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला कहा जाकर थमता है ये देखने वाली बात होगी।
Social Plugin