25 JAN 2020
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होनेवाला है. जिसको लेकर आरजेडी ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मीसा भारती, तेजप्रताप यादव, जगदानंद सिंह समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं.
आपको बताये कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से कांग्रेस ने आरजेडी को 4 सीटें दी हैं.कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन में सीटों को लेकर लंबी बातचीत हुई जिसके बाद कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरजेडी को 4 सीटें दी। अब आरजेडी की ओर से इन चारों सीटों को फतह करने की तैयारी में है।
आरजेडी ने बुराड़ी, किराड़ी, उत्तम नगर और पालम सीट पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हैं. किराड़ी से डॉ. मोहम्मद रियाजुद्दीन खान,बुराड़ी से प्रमोद त्यागी, विश्नोई और पालम से निर्मल कुमार सिंह,उत्तम नगर सीट से शक्ति कुमार उम्मीदवार है .
Social Plugin