【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
जिले के जाने माने समाजसेवी सूर्यावत्स बुधवार को गिद्धौर पहुंचे और गैरमजरूआ महादलित बस्ती में भिक्षा मांगकर एकत्रित किये गए गर्म कपड़ों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष उनका ये प्रयास अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने सक्षम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक लोग प्रयोग में न आने वाले कपड़ों का संग्रहण कर जरूरतमंदों के बीच पहुंचाए। उनके इस प्रयास से समाज मे एक सकारात्मक संदेश का संचार होगा।
सूर्यावत्स ने कहा कि बगैर कपड़े वाले लोगों के तन को ढ़कना एक नेक कार्य है। समाज के शिक्षित व जागरूक युवाओं को इस पहल की ओर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। मौके पर दर्जनों महादलित महिला व पुरुष मौजूद थे।
Social Plugin