मौरा/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर के मौरा गांव में मुखिया कांता प्रसाद सिंह द्वारा शिविर आयोजित कर मौरा पंचायत के गरीब, विकलांग, निशक्त, निशहाय लोगो के बीच दर्जनों कंबल वितरित किया गया।
इस मौके पर मुखिया कांता प्रसाद सिंह ने शिविर में उपस्थित गरीब-गुरबों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा मानवता समाज की कुंजी होती है। मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं। इसी भावना से प्रेरित हो मैं पिछले कई वर्षों से भीषण ठंड के मौसम में पंचायत भर में गरीब, लाचार, निःसहाय लोगो के बीच शिविर आयोजित कर कड़ाके की ठंड से राहत पहुचाने के लिये कंबल वितरण कर रहा हूं । वंही कंबल वितरण शिविर में दर्जनों लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया।
इस अवसर पर शिविर में पंचायत सेवक मनोज सिंह, वार्ड सदस्य संजय सिंह, विकास मित्र बेबी कुमारी, युवा समाजसेवी बबलू झा, ग्रामीण विशेश्वर शर्मा , आनंदी यादव, नंकू मांझी, नारायण यादव, घुटर यादव के अलावे दर्जनों गणमान्य व ग्रामीण मौजूद थे।
Social Plugin