ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

दो चरणों में होगा जमुई जिलास्तरीय मेरिट गो परीक्षा का आयोजन, यहाँ जानिए तारीख़


जमुई :
मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा आयोजित जमुई जिलास्तरीय मेरिट गो परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। यह जानकारी फाउंडेशन के बिहार प्रदेश प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अक्षय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में रविवार 12 जनवरी को कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं के प्रतिभागियों की परीक्षा ली जाएगी। जबकि कक्षा पांचवीं से दसवीं तक के बच्चों की परीक्षा रविवार 2 फरवरी को ली जाएगी। इस बारे में सभी प्रतिभागियों को कॉल-एसएमएस द्वारा भी सूचना दी गई है।

टेस्ट का आयोजन फाउंडेशन द्वारा में निर्धारित सेन्टर पर होगा। इस टेस्ट में जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। 90 मिनट तक चलने वाले इस लिखित टेस्ट परीक्षा में कुल 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएँगे। प्रश्न पत्र अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों भाषा में रहेगा। जिसमें सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता एवं विद्यालय सिलेबस से प्रश्न आएंगे।

विस्तृत जानकारी के लिए 8986956535 या 8409837363 पर कॉल अथवा व्हाट्सऐप्प के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।