10- JAN 2020
लखनऊ : वाराणसी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक पवित्र पथ का निर्माण करने का निर्णय लिया है, जो प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर सहित शहर के लगभग 108 धार्मिक स्थलों को जोड़ेगा. संस्कृति और पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी विश्वनाथ, नवभौरी, मानस ज्योर्तिलिंग और नवदुर्गा सहित धार्मिक स्थलों को नए रास्ते से जोड़ा जाएगा। तिवारी, वाराणसी से हैं.
मंत्री के अनुसार, इससे पर्यटकों को विभिन्न पवित्र स्थलों की यात्रा करने में सुविधा होगी.
उन्होंने कहा, "ऐसे बहुत से लोग हैं जो सिर्फ विभिन्न मंदिरों के दर्शन के लिए वाराणसी आते हैं. उनके लिए यह पवित्र मार्ग यात्रा को सुविधाजनक बना देगा."