अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :-
रविवार को जमुई चाईल्ड लाइन की टीम ने चन्द्रदीप थाना में चौकीदार के साथ बैठक की। बैठक की
अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा किया गया।
बैठक में चाइल्डलाईन जमुई के सदस्य रामानंद महतो एवं कृष्ण पासवान ने बताया कि हमारी टीम चाईल्ड लाईन के सदस्य 24 घंटे बच्चों के लिए तत्पर रहती हैं। किसी भी समय 1098 पर कॉल कर आप लोग बच्चों के द्वारा टोल फ्री नंबर पर फोन करवा सकते हैं। इसमें खासकर 0 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए सुविधा 24 घंटे होती रहती हैं किसी भी समय फोन करने पर चाईल्ड लाइन की टीम एक घंटे के अंतराल में पहुंच जाती हैं। मौके पर चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर थाना के पुलिस निरीक्षक राम उचित कुमार, श्यामल कुमार एवं स्वामी चौकीदार मौजूद थे।