जमुई : 210वें यात्रा में विचारमंच के सदस्यों ने किया वस्त्रदान, ठंड से मिली राहत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 12 January 2020

जमुई : 210वें यात्रा में विचारमंच के सदस्यों ने किया वस्त्रदान, ठंड से मिली राहत

जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-

साईकिल यात्रा विचारमंच द्वारा रविवार को अपने 210वें यात्रा में खैरा प्रखण्ड के हरणी पंचायत के अंतर्गत हरणी तथा खलारी ग्राम तक तय की गई। युवा दिवस के मौके पे साईकिल यात्रा एक विचार मंच के साथ साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा दलित विकास बिंदु के संगुक्त प्रयास से पौधरोपण के साथ साथ वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया।


इस कपकपाती ठंड में कई ऐसे परिवार है जिनके पास तन ढकने के कपड़े भी नही होते हैं, ऐसे व्यक्तियो के चेहरे पे थोड़ा खुशी लाने के प्रयास से वस्त्र वितरण किया गया।


मौके पर विचारमंच के सदस्य संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, सचिराज पद्माकर, आकाश कुमार, रणधीर कुमार, शेखर कुमार, शैलेश भारद्वाज, विनय कुमार तांती, ठाकुर डुगडुग सिंह, रतन कुमार, राजबब्बर कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, पंकज सिंह, शिवशंकर, बाबुल कुमार तथा संजीत कुमार के अलावे बच्चों में से सुरजी कुमारी, शिम्पी कुमारी, सोनाली कुमारी, अनोज कुमार, रंजती देवी, नरेश तुरी, रिंकू कुमारी सहित कई बड़ी तादात में ग्रामीण उपस्थित थे।

Post Top Ad