पटना [प्रियंका/सुशान्त] :
आगामी 19 तारीख को होने वाले मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेजर शुक्रवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मानव श्रृंखला का रिहर्सल किया गया।
इस श्रृंखला में बिहार सरकार के कुछ खास उद्देश्यों को लेकर लोगो में जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है जिसमें जल जीवन हरियाली, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शराबबंदी, बाल विवाह जैसे कई मुद्दों को रखा गया है।
इस रिहर्सल में आये प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया है कि इस बार के मानव श्रृंखला में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों के जुड़ने की संभावना है। वहीं बिहार वासियों को एक सूत्र में जोड़ने का भी प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है। बहरहाल उस मानव श्रृंखला की पूरी मोनिटरिंग और फोटोग्राफी 15 हेलीकॉप्टरों से की जाएगी।
Social Plugin