Breaking News

6/recent/ticker-posts

अररिया : एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में जन सभा का आयोजन


अररिया/पटना [प्रियंका/सुशान्त] :
एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में 'हम हैं भारत' के बैनर तले अररिया के आजाद एकेडमी में जन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गुजरात के सामाजिक कार्यकर्ता व विधायक जिग्नेश मेवानी, जेनयू की छात्रा प्रियंका यादव और जामिया की छात्रा चंदा यादव सहित महिलाओं सहित हजारो को संख्या में लोगो ने अपनी बुलंद किये। गुजरात के विधायक जिग्नेश ने कहा कि केंद्र  की सत्ता पर बैठी सरकार आज भय के साये में है। देश की 25 लाख से अधिक की आबादी इस काले कानून के विरोध में नारा बुलंद कर चुकी है। जेनयू की छात्रा ने कहा की आज गोरक्षा, सीएए, एनआरसी, एनपीआर के नाम पर देश मे मारकाट मची हुई है। हमे एक जुट होकर इसका विरोध करना होगा।

जामिया की छात्रा चंद्रा यादव ने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा फैलाए गए नफरत की आग में जल रहा है। देश मे बेरोजगारी पिछले 40 सालों के अपना रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्षों से अम्बेडकर, भगत सिंह को पूजने वाले देश मे गोडसे व सावरकर को पूजा जाने लगा है।