Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में चल रहे मिक्की रावत क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन किऊल टीम जीती



(गिद्धौर/न्यूज़ डेस्क/डब्लू पंडित) :-

प्रखंड के ऐतिहासिक कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मिक्की रावत मेमोरियल नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा  क्वार्टर फाइनल मुकाबला समस्तीपुर बनाम किऊल के बीच खेला गया।
समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।


बल्लेबाजी करने उतरी समस्तीपुर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 5 रन पर ही उसका प्रारंभिक बल्लेबाज रणधीर कुमार आउट होकर पवेलियन लौट गए उसके बाद बराबर अंतराल में विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से मात्र 14.3 ओवर में मात्र 64 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। समस्तीपुर की ओर से गुलशन कुमार ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। वहीं किऊल की ओर से सत्यम कुमार ने सर्वाधिक तीन विकेट लिया।


65 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी किउल की टीम ने जोरदार शुरुआत करते हुए मात्र 8 ओवर 1 गेंदों में दो विकेट पर 70  रन बनाकर मैच जीत लिया। कियूल की ओर से टोनी कुमार ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली एवं टीम के लिए 1 विकेट भी लिए इसलिए उन्हें युवक क्लब के आक्रामक बल्लेबाज ऋषि कपूर एवं सुमन राज के हाथों संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे।