Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जल जीवन हरियाली के लिए मानव श्रृंखला में एक दूसरे का हाथ थामे खड़े हुए डीएम-एसपी


जमुई : रविवार, यानी 19 जनवरी 2020 ये वो तारीख है जब जमुई जिले के लोग एक बार फिर इतिहास को दोहराने सड़कों पर उतरे। मौका था बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशामुक्ति जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ तथा जल-जीवन हरियाली के समर्थन में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आहूत मानव श्रृंखला बनाने का।
जिलेभर भर में तकरीबन 408 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने 11:30 बजे से 12:00 बजे के बीच सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चे, शिक्षक, अभिभावक, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता सहित आमजन एक दूसरे का हाथ थामे सड़कों पर खड़े हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला मुख्यालय से हुई जहां जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं एसपी डॉ. एनामुल हक मेंगनू के संयुक्त नेतृत्व में कचहरी चौक पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। जिसमे जिले के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।