रतनपुर/गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') :-
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत में जल-जीवन-हरियाली योजना को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच दर्जनों पौधे का वितरण किया गया।
रतनपुर के पंचायत भवन में शनिवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में किसानों को जल-जीवन हरियाली योजना पर प्रकाश डालते हुए किसानों को गुणवत्तापूर्ण खेती के लिए वैज्ञानिक प्रणाली का उपयोग करने की सलाह दी। इस क्रम में दर्जन भर किसानों के बीच पौधे का वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रखण्ड उद्वायन पदाधिकारी अरविन्द कुमार शर्मा, कृषि समन्वयक अवध बिहारी, किसान सलाहकार गणेश मंडल, धीरेन्द्र कुमार सहित ग्राम पंचायत राज रतनपुर के दर्जनों किसानों की मौजूदगी देखी गई।