सोनो : JDU कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, नरेन्द्र सिंह व सुमित सिंह को लेकर मुद्दा गरमाया



सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-

सोमवार को जदयू कार्यालय में ग्रामीण व कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेता प्रभु राम ने  बताया कि पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह व पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह को  मुँगेर एसपी लिपि सिंह ने झुठें मुकदमों में फंसाया है। उन्होंने कहा है कि यह मुकदमे राजनीति से प्रेरित होकर किया।


नरेन्द्र सिंह की लोकप्रियता व जनाधार से विरोधी लोगों की काम है। नरेन्द्र सिंह व सुमित कुमार सिंह को झुठें मुकदमे फंसाने से जनता मे आक्रोश व्याप्त है। नीतीश सरकार से माँग की जल्द हस्तक्षेप कर झुठें मुकदमे वापस लिया जाय। इस अवसर पर विभूति सिंह, मुखिया गैना मांझी, मुन्ना मंडल, दिवाकर मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर अंसारी, पूर्व मुखिया गोतम सिंह , पंचानन सिंह, शंभू दास , लल्लू बर्णवाल, मुसो पासवान, मनकेश्रर शर्मा , रंजीत विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर सिंह , पप्पू सिंह , कुजो अंसारी, आदि लोग उपस्थित थे।
Previous Post Next Post