माँगोबन्दर में 31 जनवरी को निकलेगी कलश यात्रा, सत्संग का होगा आयोजन

माँगोबन्दर (न्यूज़ डेस्क) :-

जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबन्दर में जमुई जिला विश्व-स्तरीय संतमत सत्संग का द्विदिवसीय विराट आयोजन 1 एवं 2 फरवरी को होगा।


इस आयोजन में मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में हरिद्वार के स्वामी व्यासानन्द जी महाराज एवं संतमत के अन्य साधु महात्माओं का प्रवचन होगा। सत्संग में प्रवचन का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक है। पुनः दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक साधु महात्माओं द्वारा प्रवचन दिया जाएगा।  प्रवचन के उपरांत महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। सत्संग का आयोजन श्री स्वामी वासुदेवानंद जी एवं श्रीमती कुलो देवी के सौजन्य से हो रहा है। इस अनुष्ठान को लेकर 31 जनवरी को 11 बजे से कलश यात्रा महर्षि मेही आश्रम से ठाकुरबाड़ी तक निकलेगी। आयोजनकर्ताओं ने भक्तों से इस अनुष्ठान में भाग लेने की अपील की है।
Previous Post Next Post