गिद्धौर के गंगरा में हुआ JBK क्रिकेट टूर्नामेंट, रोहिणी की टीम ने मारी बाजी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 27 जनवरी 2020

गिद्धौर के गंगरा में हुआ JBK क्रिकेट टूर्नामेंट, रोहिणी की टीम ने मारी बाजी

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-   गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव के खेल मैदान में जय बाबा कोकिलचंद क्रिकेट क्लब गंगरा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला, रोहिणी (देवघर) बनाम पैरा मटिहाना (सोनों) के बीच खेला गया। 


जिसमे पैरा मटीहाना (सोनों) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए पैरा मटिहाना कि टीम ने  16 ओवर में 7 विकेट खो कर 99 रन बना रोहिणी (देवघर) की टीम को 100 रनों का लक्ष्य दिया। वंही जवाबी बल्लेबाजी करते हुए रोहिणी की टीम ने चौके और छक्के की बौछार करते हुए  एक विकेट के नुकसान पर बड़ी ही आसानी से 100 रनों का लक्ष्य पूरा इस फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया।
जिसमे रोहिणी टीम के रंजीत कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।
इस फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में
मुख्य अतिथि झाझा विधान सभा के युवा नेता शिवराज यादव , विशिष्ठ अतिथि में गिद्धौर भाजपा के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, झाझा विधानसभा निवर्तमान विस्तारक ,अमित कुमार सिंह , संगीता मिश्रा एवम गिद्धौर प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी   एवम् अन्य गणमान्य मौजूद थे ।
उपस्थित अतिथियों द्वारा बिजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अतिथियों ने खिलाडिय़ों को खेलों में बढ़चढ़कर भाग लेने का आहवान करते हुए कहा कि खेलों से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। खेल में हार-जीत चलती रहती है लेकिन खिलाडिय़ों को हार से निराश नहीं होना चाहिए।
इस फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में जय बाबा कोकिलचंद क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक गुंजन कुमार , अमित कुमार , राहुल कुमार , पवन कुमार , रूपेसमनी कुमार ,गोपाल कुमार  राघवेंद्र पांडेय एवम  गांव के सभी युवाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post Top Ad -