गिद्धौर के शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 27 जनवरी 2020

गिद्धौर के शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में देश का 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति सराहनीय रही। वहीं कुछ शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रभात फेरी निकाल प्रखण्ड क्षेत्र में भ्रमण कर देश भक्ति के प्रति लोगों को आगाह किया गया।


गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल में निदेशक अमर सिंह ने झंडारोहण किया।ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने तिरंगे को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया। विद्यालय निदेशक अमर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ये गणतन्त्रा की आजादी महापुरूषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है।  सतत जागरूकता ही इस गणतन्त्रता की वास्तविक कीमत है। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। गणतन्त्र दिवस समारोह को लेकर गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं व देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों से तालियां बटोरी।


इधर, सत्य साईं पब्लिक स्कूल ग्रेट बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल, ब्लू बेल्ल पब्लिक स्कूल, सहित मौरा, गांगरा, रतनपुर आदि पंचायतों के निजी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा देश क एकता व अखंडता, आपसी सौहार्द, सैनिकों की शौर्य गाथाएं व विभिन्न सामाजिक समस्याओं की झलक नृत्य, समूह गान के माध्यम से प्रस्तुत की गयी।

Post Top Ad -