अलीगंज (चंद्रशेखर आज़ाद) :-
प्रखंड के कई विद्यालयों में 71वें गणतंत्र दिवस पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ झांकी निकाली गई । अलीगंज बाजार स्थित आनंद विद्या निकेतन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य अर्पिता राज एवं निदेशक एएल पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्य की शुरुआत राष्ट्र गीत जन गण मन से किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के भाषण,नृत्य, सामुहिक नृत्य, क्वीज, शिक्षा पर आधारित नाटक मंचन आदि में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही विद्यालय की छात्रा मुस्कान ने जहां डाल-डाल पे सोने की चिड़िया करती बसेरा वह भारत देश है मेरा- देश भक्ति गीत गाकर दर्शको को देश के प्रति अपने दायित्वों के भावनाओं को जागृति ला दी।
वही छाञा प्रीति ,निशु ने दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर दहेजबा के नामा सुनि-सुनि कापो है करेजबा गे मैया गीत गाकर लोगों को भाव -विभोर कर दिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय निदेशक व मुख्य अतिथियों के द्वारा बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन शिक्षिका कोमल कुमारी ने किया।
Social Plugin