अलीगंज : संत सरस्वती स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरा जलवा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 27 जनवरी 2020

अलीगंज : संत सरस्वती स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरा जलवा



अलीगंज  (चन्द्रशेखर आज़ाद) :-

प्रखंड के मिर्जागंज बाजार  स्थित संत सरस्वती विद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया।


जिसका उदघाटन विद्यालय डायरेक्टर अशोक कुमार, नवादा के वरीय उप समाहर्ता अंशु कुमारी व एसजी वरीय लेखाकार राहुल कुमार  ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया । कार्यकम की शुरुआत बच्चों के द्वारा वंदेमातरम  गीत से की गई। विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मिजोरम बनाया गया था। सभी अतिथियों ने बच्चो के द्वारा बनाये गये मिजोरियम को अवलोकन किया और बच्चों से उसके बारे में विस्तृत जानकारियां ली। बच्चो के द्वारा प्रदूषण मुक्त शहर ,अस्पताल,एटीएम,जल जीवन हरियाली,जल संरक्षण,दहेज प्रथा उन्मूलन के अलावे बड़ी संख्या में समाजिक सरोकार से जुडी मिजोरियम व झांकी प्रस्तुत किया। मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथियों को शाल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य गिरीशचंद्र पाण्डेय,शिक्षक नवल किशोर प्रसाद,शोभा कुमारी,उषा कुमारी सहित विधालय के सभी शिक्षक/शिक्षिका व छात्र-छात्राओं के अलावे अभिभावक गण मौजूद थे।

Post Top Ad -