चौरा हॉल्ट के समीप पटना -आसनसोल एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

गिद्धौर/जमुई (भीमराज) :-

जमुई- झाझा मुख्य रेलमार्ग के चौरा हॉल्ट के समीप पटना से आसनसोल तक जाने वाली डाउन 035 10 पटना आसनसोल एक्सप्रेस कोच के निचले हिस्से में सोमवार को देर संध्या ब्रेक जाम होने से आग लग गई इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।


वहीं जानकारी मिलते ही रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया । इस दौरान चौरा रेलवे हॉल्ट से 1 किलोमीटर आगे क्रॉसिंग गेट के समीप 30 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। आग बुझाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार, पटना आसनसोल एक्सप्रेस में ब्रेक जाम होने से इंजन के बाद लगी कोच के पहिए में आग लग गई, वही सबसे पहले यात्रियों ने ट्रेन के कोच से धुआं उठते देखा। धुआं देख तत्काल ड्राइवर को सूचना दी । उसके बाद ट्रेन को रोका गया ट्रेन के रुकते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


 कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया और कोच में हुए ब्रेक जाम को भी ठीक किया गया। करीब 30 मिनट के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
Previous Post Next Post