गिद्धौर में एक दूसरे का हाथ थामे जदयू नेताओं ने बनाई मानव श्रृंखला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 19 जनवरी 2020

गिद्धौर में एक दूसरे का हाथ थामे जदयू नेताओं ने बनाई मानव श्रृंखला

गिद्धौर/जमुई :
जमुई-गिद्धौर-झाझा (Jamui-Gidhaur-Jhajha) राष्ट्रीय राजमार्ग 333 (NH 333) पर रविवार को कौतूहल और हलचल का माहौल नजर आया। जल-जीवन हरियाली (Jal Jiwan Hariyali) बिना कैसा वातावरण! इस चिंता को दूर करने के लिए मानव श्रृंखला (Bihar Human Chain) के माध्यम से हाथ से हाथ मिलाकर खड़े थे। रविवार को एक संकल्प और एक नारे के साथ जमुई जिला के गिद्धौर (Gidhaur) में भी सभी ने पर्यावरण दिशा में बेहतर सोच रखने की कसमें भी ली।
जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के दर्जनों कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के आवाहन पर गिद्धौर की सड़क पर एक दूसरे का हाथ थामे मानव श्रृंखला बनाते नजर आए। सभी ने नीतीश कुमार के इस पहल की खुले दिल से सराहना की।

मानव श्रृंखला में जदयू नेता शैलेंद्र रावत, जदयू के गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा रावत, जदयू के पतसंडा पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी, जदयू के युवा नेता मुन्ना गोपाल केशरी, भगवान दास, संतोष रावत सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता सम्मिलित होते नजर आए।

Post Top Ad -