Breaking News

6/recent/ticker-posts

जदयू के युवा नेता राजीव रावत बोले - जल जीवन हरियाली अपने आप में एक अनूठी पहल


गिद्धौर/जमुई :
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) एवं सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवाहन पर जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए रविवार को प्रदेश भर में मानव श्रृंखला (Bihar Human Chain) बनाई गई। जमुई (Jamui) के गिद्धौर (Gidhaur) में एनएच 333 पर गिद्धौरवासी भी मानव श्रृंखला में शामिल हुए। इनमें आम लोगों के साथ जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी एवं स्कूली बच्चे भी सम्मिलित हुए।

गिद्धौर में बनाई गई मानव श्रृंखला में शामिल हो रहे युवा जदयू (Yuva JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव रावत (Rajeev Rawat) ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए नीतीश कुमार द्वारा चलाया गया जल जीवन हरियाली अभियान अपने आप में एक अनूठी पहल है।

राजीव ने कहा कि बिहार का हर व्यक्ति इस अभियान से खुद को जोड़कर देख रहा है और पर्यावरण बचाने के लिए कृत संकल्पित है। सभी की एकजुटता से ही पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन सफल हो पायेगा।