जमुई : जिला क्रिकेट लीग में टीपीएस सीसी ने एआरआर सीसी को 6 विकेट से हरा फाइनल में बनाई जगह - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 19 जनवरी 2020

जमुई : जिला क्रिकेट लीग में टीपीएस सीसी ने एआरआर सीसी को 6 विकेट से हरा फाइनल में बनाई जगह


जमुई :
शनिवार को स्थानीय एसकेएस स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। इस मुकाबले में टीपीएस सीसी ने एआरआर सीसी को 6 विकेट से हरा कर फाइनल में जगह पक्की किया। अब उसका मुकाबला भारत सीसी से होगा। शीघ्र ही फाइनल मैच की तिथि की घोषणा की जाएगी। सुबह टॉस एआरआर ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया उनकी पूरी टीम 25.1 ओवर में 120 रन बना कर आल आउट हो गई। उनकी ओर से सिराज ने 43 रन व आकाश ने 23 रनों का योेगदान किया। टीपीएस की ओर से सादाब ने 26 रन देकर 3 विकेट व धर्मराज  ने 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। लक्ष्य काफी आसान लग रहा था और टीपीएस के बल्लेबाजों ने यह साबित भी किया। उसने मात्र 4 विकेट के नुकासन पर 23.2 ओवर में 124 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीपीएस की ओर से विशाल ने नाबाद 58 रन बनाएं जबकि संदीप रावत ने 33 रनों का योगदान किया। एआरआर की ओर से पंकज ने 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। इस तरह से टीपीएस सीसी ने एआरआर सीसी को 6 विकेट से पराजित कर फाइनल की सीट पक्की कर ली है।

Post Top Ad -