चकाई : बेरोजगार युवकों CRPF 215A बटालियन दिलाएगी निःशुल्क प्रशिक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 22 जनवरी 2020

चकाई : बेरोजगार युवकों CRPF 215A बटालियन दिलाएगी निःशुल्क प्रशिक्षण


चकाई/सरौन (श्याम सिंह तोमर) :-

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित चकाई प्रखण्ड के घोरमो स्थित सीआरपीएफ कैम्प में आज से  बेरोजगार युवकों को रोजगार हेतु फॉर्म भराई जा रही है।


वैसे युवक जो मेट्रिक पास कर चुके है जिसकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच है, वैसे युवक अपना आवेदन 23 जनवरी तक घोरमो स्थित सीआरपीएफ 215/ ए बटालियन के कैम्प जमा कर सकते है।
हालांकि आदिवासी युवकों को सिर्फ 8 वीं पास होना जरूरी है। आवेदन जमा होने के बाद जांच की जाएगी। कागजात सही पाये जाने पर युवकों को इलेक्ट्रिकल से सबंधित 6 महीनों का फ्री में प्रशिक्षण जमुई में दिलाई जाएगी प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को खाना एवं रहने की व्यवस्था सीआरपीएफ 215/ए बटालियन द्वारा निशुल्क दी जाएगी।


 वहीं प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद परीक्षा ली जाएगी जिसमें अव्वल आये युवकों को केंद्र सरकार द्वारा रोजगार मुहैया कराई जा सकती है। उक्त आशय की जानकारी  सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा ने दी।

Post Top Ad -