सोनो : सरस्वती शिशु मंदिर में प्रबंध कार्यकरणी समिति की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 25 जनवरी 2020

सोनो : सरस्वती शिशु मंदिर में प्रबंध कार्यकरणी समिति की बैठक आयोजित


सोनो (मदन शर्मा) Edited by- Abhishek. :-

 शनिवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में सेवानिवृत्त शिक्षक कामदेव दुबे की अध्यक्षता में प्रबंध कार्यकरणी समिति बैठक की गई। बैठक में कार्यकरणी के सभी सदस्यों ने भाग लिया।विद्यालय की विकास पर विशेष चर्चा की गई। विद्यालय मे आगामी 30 जनवरी को सरस्वती पूजा अर्चना के दिन ही भव्य माता-पिता आयोजन करने की निर्णय लिया गया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर  प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारा झण्डोत्तोलन किया जायेगा। बच्चों के नामंकन के लिए सरस्वती पूजा के अवसर पर 500रूपये की विशेष छुट देने के लिए निर्णय लिया गया। निर्धन छात्र को मुफ्त में नामांकन व पढ़ाई करने को भी प्रस्ताव मे लिया गया। स्कूल मे बेहतर शिक्षा देने मे कोई कोताही नहीं बरतने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक सह प्रंबध समिति उपाध्यक्ष रामजपो सिंह , भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह प्रबंध कार्यकरणी सचिव रंजीत सिंह ,सेवानिवृत शिक्षक चुनचुन सिंह, संजीव कुमार दुबे , भरत राय, उमेश कुमार बर्णवाल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह  प्राधानाध्यापक रंजीत कुमार मिक्ष, शिक्षक रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, सोनी मिक्षा आदि लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad -